बॉलीवुड जगत के कई सितारे फिल्म ठुकराने के कारण सुर्खियों में रहें क्योंकि उनके द्वारा ठुकराई गई फिल्म हिट साबित हुई फिल्म दुश्मन को भी शाहरुख खान और आमिर खान ने ठुकराया था फिल्म में एक्टर को अंधे हीरो का किरदार निभाना था साल 1998 में आई फिल्म दुश्मन में फिर संजय दत्त ने इस रोल को प्ले किया फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया काजोल ने दुश्मन में डबल रोल प्ले किया काजोल से पहले मेकर्स ने इस फिल्म के लिए मनीषा कोइराला को अप्रोच किया था एक अंधे हीरो के किरदार में संजय दत्त ने काफी सुर्खियां बटोरीं 4 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की