पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है पामेला चोपड़ा की अंतिम यात्रा में कई बड़े सितारे नजर आए हैं शाहरुख खान भी इस दुख भरी घड़ी में परिवार का दुख बाटने पहुंचे हैं इस दौरान शाहरुख अपने बेटे आर्यन के साथ आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे शाहरुख खान के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही थी गाड़ी से निकलकर वो सीधा आदित्य चोपड़ा के घर की ओर बढ़े शाहरुख खान अपनी नम आंखों को काले चश्मे से छुपाते नजर आए आर्यन खान भी पामेला चोपड़ा की मौत की खबर सुन पिता संग दौड़े चले आए उदय चोपड़ा भी कुछ देर पहले हाथ जोड़े नजर आए थे पामेला चोपड़ा खुशमिजाज दिल की शख्स थीं, आज हर कोई उनको याद कर रहा है