शाहरुख खान के साथ शिखा मल्होत्रा फिल्म फैन में नजर आईं थीं साल 2020 में शिखा बतौर लीड एक्ट्रेस कांचली फिल्म में नजर आईं लेकिन, जब कोरोना काल आया, तब शिखा देश के लिए आगे आईं शिखा एक एक्ट्रेस बनने से पहले नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकीं थीं इसी वजह से एक्ट्रेस ने कोरोना के समय में नर्स के तौर पर अपनी सेवाएं दीं पूरे टाइम कोरोना पेशेंट के साथ रहने के दौरान शिखा भी कोविड का शिकार हो गईं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कोरोना के बाद की स्थिति के बारे में बताया कोरोना से ठीक होने के दौरान ही शिखा ब्रेन स्ट्रोक और पैरालिसिस का शिकार हो गईं पैरालिसिस के बाद शिखा को स्ट्राइड होने से उनका वजन काफी बढ़ गया शिखा का अब ट्रांसफॉर्मेशन हो गया है और वह वापस फिट हो चुकीं हैं शिखा के फिट होने के बाद के फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं