बॉलीवुड में शाहरुख खान रोमांस के बेताज बादशाह हैं शाहरुख अक्सर अपने बंगले मन्नत की बालकनी पर आकर फैंस को अपना दीदार करवाते रहते हैं इसी बीच हाल ही में शाहरुख खान मन्नत की बालकनी में अपने आइकॉनिक पोज के साथ फैंस के सामने आए शाहरुख के फैंस ने भी उनका उन्हीं के अंदाज में वेलकम किया इसके बाद शाहरुख के पूरे 300 फैंस ने एक साथ उनका आइकॉनिक पोज दे दिया शाहरुख के 300 फैंस के द्वारा दिया गया ये पोज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद शाहरुख ने अपने फैंस का अपने ही अंदाज में शुक्रिया कहा इसके साथ शाहरुख खान ने अपने फैंस को फ्लाइंग किस भी दिया शाहरुख के तमाम चाहने वालों को उनकी मूवीज का बहुत दिल से इंतजार रहता है इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग मूवीज जवान और डंकी की तैयारी में लगे हुए हैं