सुहाना खान को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया सुहाना ने इस दौरान ब्लू प्रिंटेड साइड कट ड्रेस पहन रखा था सुहाना ने अपने लुक को ओपन हेयर के संग कंप्लीट किया था सुहाना ने इस आउटफिट के संग व्हाइट स्नीकर्स पहने थे सुहाना ने इस दौरान न्यूड मेकअप कर रखा था सुहाना ने ब्लैक हैंड बैग कैरी कर रखा था सुहाना ने हुप्स ईयर रिंग और पैंडेट के संग अपने लुक को पूरा किया सुहाना का ये लुक सिंपल था लेकिन काफी स्टनिंग था सुहाना अक्सर अपने लुक्स के संग एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है