अब आप छठ पर सजने के तरीके खोज रही हैं तो सुहाना खान के फैशन लुक्स काम आ सकते हैं

सुहाना की तरह गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर आप छठ पर सज सकती हैं

एम्ब्रॉयडरी वाला क्रीम सूट पहनकर आप भी सादगी भरा अंदाज दिखा सकती हैं

नीले रंग की बॉर्डर वाली साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज में आप भी महफ़िल लूट सकती हैं

छठ पूजा के लिए आप भी सुहाना की तरह लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं

काले रंग के जड़ाऊ सूट में आप भी सुहाना खान की तरह अपना जादू दिखा सकती हैं