सुहाना खान हाल ही में पेरिस ट्रिप पर गई थीं उन्होंने ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर कर अपने खूबसूरत पलों को दिखाया है पहली तस्वीर में सुहाना खान ग्रे कलर के वार्म वन पीस पहने नजर आ रही हैं सुहाना ने पोस्ट में पेरिस के एफिल टावर का खूबसूरत नजारा भी दिखाया है सुहाना ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे की भी एक फोटो शेयर की है इस तस्वीर में अनन्या पेरिस काउचर वीक में रैंप पर चलती नजर आ रही हैं एक और तस्वीर में सुहाना खान व्हाइट कलर का आउटफिट पहने पोज देती नजर आ रही हैं सुहाना ने पेरिस के कैफे से भी अपनी एक फोटो शेयर की है एक्ट्रेस ने गार्नियर पैलेस पेरिस और स्कल्पचर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ द आर्चीज एक्टर युवराज मेंदा ने भी रिएक्ट किया है