शाहरुख खान की जवान ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई शाहरुख ने हाल ही में बताया कि उन्होंने ये फिल्म अपने बेटे अबराम के लिए की शाहरुख ने बताया कि वे फिल्म नहीं करना चाहते थे तब बेटे आर्यन ने पिता शाहरुख से एक बात कही आर्यन ने SRK से कहा पापा मैंने और सुहाना ने आपका स्टारडम देखा है अबराम को भी जरूरत है कि वो आपका स्टारडम देखे आपको 5 फिल्में हिट देनी होंगी ऐसे में शाहरुख ने जवान की और वो सुपरहिट रही शाहरुख ने आस्क मी एनीथिंग में बताया अबराम को फिल्म बहुत पसंद आई उन्होंने बताया कि अबराम को फाइटिंग सीन और क्लाइमेक्स बहुत पसंद आया शाहरुख ने फैन को अपने जवाब में कहा अबराम ने कहा बाप बाप होता है किडिंग उसे बिग गाई के साथ फाइटिंग सीन बहुत पसंद आए उसे क्लाइमेक्स में भी बहुत मजा आया