साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज हुईं वहीं, शाहरुख की डंकी अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है लेकिन, नए साल की शुरुआत में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई वहीं, सालार और डंकी की कमाई भी अब कम होती दिख रही है ऐसे में सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट का डोज कम हो गया है लोगों को सिनेमाघरों तक बुलाने के लिए शाहरुख की फिल्में लौट रही हैं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, जवान-पठान फिर रिलीज होंगी मल्टीप्लेक्स में शुक्रवार से जवान-पठान के शोज बढ़ाए जा रहे हैं इसी के साथ शाहरुख की तीनों फिल्में थिएटर्स में राज करने वाली हैं वहीं, सालार भी रिलीज के तीसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है