शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों से बेशुमार प्यार करते हैं पत्नी गौरी संग उनकी रोमांटिक बॉन्डिंग जबरदस्त है शाहरुख खान के परिवार की तस्वीरें अक्सर वायरल होती नजर आती हैं शाहरुख आर्यन, अब्राहम और सुहाना के लिए ढाल बने खड़े रहते हैं और इन चारों की ढाल बने खड़ी रहती हैं गौरी खान हमने सोचा क्यों न एक साथ आपको इस परिवार के कुछ यादगार लम्हें दिखा दिए जाएं अबराम खान के साथ जमती है पिता शाहरुख की जोड़ी देसी लिबास में छाया खान परिवार शाहरुख जितना प्यार अपने बीवी बच्चों से करते हैं उतना ही प्यार अपनी बहन से भी करते हैं यह तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि असल जिंदगी में शाहरुख किसी बादशाह से कम नहीं