शाहरुख खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं
इसके अलावा वो सबसे महंगे एक्टर्स में भी शामिल हैं
शाहरुख आज के समय में भले एक फिल्म के लिए 100-120 करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख को पहली सैलरी महज 50 रुपए मिले थे
शाहरुख टीवी शो इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन ? में गए हुए थे
जहां शाहरुख ने अपनी पहली सैलरी के बारे में खुलासा किया था
उन्होंने बताया कि मैंने दिल्ली में सिंगर पंकज उधास के एक कोर्ट में काम करने का मौका मिला था
मैंने बतौर कीपर काम किया और मुझे पहली सैलरी 50 रुपए मिली थी
इस पैसे से किंग खान ने आगरा का टिकट लिया और ताजमहल का दीदार किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की कुल नेटवर्थ 5 हज़ार 593 करोड़ रुपये है