शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं गौरी खान को पहली बार शाहरुख खान ने 1984 में देखा था शाहरुख उस वक्त महज 18 साल के थे और गौरी को लेकर काफी पजेसिव थे गौरी अगर स्विमसूट पहनती थीं और बाल खुले रखती थीं तो शाहरुख लड़ने लगते थे शाहरुख नहीं चाहते थे कि उनके अलावा गौरी को कोई और देखे ऐसे में शाहरुख ने गौरी पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी थी शाहरुख के पजेसिव बिहेवियर से गौरी काफी परेशान थे गौरी एक बार बाल खोलकर घूम रही थीं तो शाहरुख ने हंगामा खड़ा कर दिया था शाहरुख से परेशान होकर गौरी उन्हें छोड़कर मुंबई चली गई थीं शाहरुख उन्हें ढूंढते हुए मुंबई पहुंचे एक दिन जब गौरी उन्हें अक्सा बीच पर दिखीं तो दोनों फूट-फूटकर रोने लगे