शाहरुख खान की जवान रिलीज हो चुकी है, फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं शाहरुख ने हाल ही में बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसे मिली शाहरुख ने बताया एटली से उनकी मुलाकात चेन्नई में हुई थी इस दौरान CSK और KKR का मैच चल रहा था इसी दौरान एटली ने उनसे जवान के बारे में बात की शाहरुख ने बताया ये फिल्म आम इंसान से प्रेरित है फिल्म के एक शॉट के लिए एटली के ऑफिस पहुंचे थे शाहरुख एटली ने शॉट के लिए शाहरुख के हाथ में बहुत सारा पाउडर डाला था पाउडर के चलते शाहरुख को छींक आ गई थी लेकिन वो शॉट था एकदम परफेक्ट तभी शाहरुख समझ गए कि उन्हें ये फिल्म जरूर करनी चाहिए