शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है

सबसे बड़ी ओपनिंग देने के साथ फिल्म ने
कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं


एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है

9 दिनों में जवान ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया

फिल्म के कलेक्शन ने कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है

साल 2016 में आई दंगल ने
387.38 करोड़ का कलेक्शन किया था


वहीं संजू ने
342.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी


आमिर खान की फिल्म पीके ने
340.8 करोड़ का बिजनेस किया था


सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने
320.34 करोड़ कमाए थे


टाइगर जिंदा है ने
339.16 करोड़ रुपये कमाए थे


वहीं, वॉर के 317.91 करोड़ के आंकड़े को भी जवान ने पीछे छोड़ दिया