शाहरुख खान की फिल्म जवान की धूम हर तरफ है फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वहीं, जवान की टिकट कहीं-कहीं 2400 रुपये में भी बिक रही है लेकिन, कुछ जगह टिकट के प्राइज काफी कम हैं दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में भी टिकट के प्राइज काफी सस्ते हैं कोलकाता के बारासात शहर के लाली सिनेमा में 60 रुपये का टिकट है दिल्ली के शक्ति नगर के अंबा सिनेमा में 75 रुपये की टिकट मिल रही है दिल्ली के डिलाइट सिनेमा में 95 रुपये में सेंटर सीट की टिकट मौजूद है मुंबई के डोंगरी के प्रीमियर गोल्ड सिनेमाघर में 100 रुपये की टिकट मिल रही है शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है