शाहरुख खान की फिल्म का जादू एक बार फिर छा गया है जवान का जलवा सिनेमाघरों में 37 वें दिन भी दिखाई दिया Sacnilk के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की 37 वें दिन शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये हुआ वहीं, पिछले हफ्ते में जवान ने कुल 9.71 करोड़ रुपये कमाए थे इस हफ्ते की शुरुआत शाहरुख की फिल्म के लिए शानदार हुई है नेशनल सिनेमा डे का जवान को पूरा फायदा मिला 99 रुपये की टिकट के ऑफर ने फिल्मों की चांदी कराई वहीं, इससे पहले फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई थी जवान का टोटल कलेक्शन 632.24 करोड़ रुपये हो गया है