शाहरुख खान की फिल्म का खुमार बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा जवान हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है Sacnilk के मुताबिक, 38 वें दिन भी जवान का शानदार कलेक्शन हुआ जवान ने 38 वें दिन शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की 38 वें दिन किसी फिल्म के लिए ये बेहतर कलेक्शन है वहीं, 37 वें दिन फिल्म ने 4.79 करोड़ रुपये कमाए थे नेशनल सिनेमा डे का भी शाहरुख की फिल्म को काफी फायदा हुआ फिल्म को रिलीज हुए 5 हफ्तों से ज्यादा समय हो गया है लेकिन, अब भी जवान का जलवा कायम है जवान का टोटल कलेक्शन 633.78 करोड़ रुपये हो गया है