शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज हुए 39 दिन हो चुके हैं जवान 39 दिन बाद भी सिनेमाघरों में बनी हुई है Sacnilk के मुताबिक, संडे को जवान ने धमाकेदार कमाई की 39 वें दिन संडे को जवान ने 2.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया रिलीज के छठें हफ्ते भी फिल्म ने दमदार कमाई की है नेशनल सिनेमा डे का भी फिल्म को फायदा मिला शुक्रवार को फिल्म ने 4.79 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, शनिवार को जवान ने 1.71 करोड़ रुपये कमाए छठें वीकेंड फिल्म का कलेक्शन 8.60 करोड़ रुपये हुआ शाहरुख की फिल्म का टोटल कलेक्शन 635.84 करोड़ रुपये हो गया है