शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है जवान की रिलीज से पहले गदर 2 का दबदबा कायम था दोनों ही फिल्में लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब रहीं हैं लेकिन, गदर 2 और जवान दोनों में काफी ज्यादा डिफरेंस है गदर 2 साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है वहीं, जवान एक नई स्टोरी पर बनी फिल्म है जवान में कई स्टार्स का कैमियो दिखाया गया है वहीं, गदर 2 में कोई भी किरदार कैमियो करते नजर नहीं आया गदर 2 का बजट करीब 100 करोड़ रुपये रहा वहीं, जवान 220 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है गदर 2 पिछले चार हफ्तों में 500 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस कर गई है जवान तीन दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है