शाहरुख-गौरी बॉलीवुड के काफी पसंदीदा कपल्स हैं

दोनों ने 1991 में शादी की थी. 1997 में कपल ने बेटे आर्यन का वेलकम किया था

शाहरुख ने अपने पिता बनने का एक्सपीरियंस सिम्मी ग्रेवाल के शो में शेयर किया था

शाहरुख ने बताया था कि उन्हें नहीं पता था कि औरतें लेबर पेन में कैसे रिएक्ट करती हैं

उन्हें लगता था कि उस टाइम उन्हें गौरी के साथ सांसे लेनी चाहिए पर ऐसा कुछ नहीं हुआ

उन्होंने ये भी बताया कि गौरी काफी अलग तरीके से चिल्ला रही थी

जैसा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में देखा था वैसे कुछ नहीं था

गौरी की सिजेरियन डिलीवरी में उन्होंने शुरुआत से लेकर एंड तक सब देखा

गौरी ने बताया कि शाहरुख पूरे टाइम फोटोज ले रहे थे

शाहरुख ने कहा कि जैसे ही आर्यन का जन्म हुआ वे काफी खुश हुए थे