शाहरुख के नन्हे बेटे अबराम सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं दरअसल अबराम ने अपने स्कूल धीरु भाई अंबानी में एनुअल फंक्शन में परफॉर्म किया था जहां अबराम अपने पापा का सिग्नेचर पोज कर इंटरनेट पर छा गए हैं लाडले की परफॉर्मेंस में शाहरुक,सुहाना और गौरी खान भी ऑडिएंस बन कर पहुचे थे इस बीच नन्हे से अबराम को देख बेहद इमोशनल हुए पापा शाहरुख छोटी सी उम्र में बेटे की इतनी अच्छी एक्टिंग को देख शाहरुख बहुत गर्व महसूस कर रहे थे अब शाहरुख के सबसे चहीते बेटे अबराम सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं फैंस मासूम से अबराम की शानदार एक्टिंग पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं अबराम घर के सबसे चहीते बच्चें हैं शाहरुख अक्सर अपने बच्चे की तस्वीरें फैंस संग साझा करते रहते हैं