जवान के डायरेक्टर एटली का रियल नेम अरुण कुमार है

एटली ने 2013 में राजा रानी फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था

डायरेक्शन डेब्यू से पहले एटली ने पॉपुलर डायरेक्टर एस शंकर के साथ 5 साल काम किया था

एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म बिगिल ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था

एटली की वाइफ कृष्णा प्रिया एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं

एटली का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है और वो लग्जरी लाइफ जीते हैं

एटली के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है

Forbes & Business Insider के अनुसार 2018 में एटली की नेटवर्थ 35 मिलियन डॉलर बताई गई थी

एटली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं औरअपनी वाइफ के संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं

एटली के इंस्टग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं