शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है जवान में रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही हैं इस फिल्म में रिद्धि ने शाहरुख की मां की भूमिका निभाई है रिद्धि की उम्र महज 38 साल है, लेकिन शाहरुख की मां की भूमिका में वो छा गई हैं रिद्धि उम्र में शाहरुख खान से काफी छोटी हैं लेकिन पर्दे पर साथ देख कोई कह नहीं सकता कि इनकी उम्र में 19 साल का फासला है रिद्धि डोगरा फिटनेस फ्रिक हैं, टोंड फिजीक और रेडिएंट ग्लो इस बात का सबूत है रिद्धि योगा के साथ-साथ पिलेट्स करना कभी नहीं भूलती हैं रिद्धि कार्डियो वर्कआउट में रनिंक, साइकलिंग और ब्रिस्क वॉक करती हैं रिद्धि डांस को अपने रुटीन में शामिल करना कभी नहीं भूलतीं