शाहरुख खान ने हॉलीवुड फिल्म द इनक्रेडिबल्स में वॉइस डबिंग की थी उन्होंने मिस्टर इनक्रेडिबल का किरदार डब किया था एक्टर राजकुमार राव ने होमलैंडर के किरदार में डब प्ले किया था 2018 में हॉलीवुड फिल्म डेडपूल 2 में रणवीर सिंह ने अपनी आवाज दी थी एक्टर रयान रेनॉल्ड्स के रोल का डब किया था टाइगर श्रॉफ ने साल 2017 में एक हॉलीवुड फिल्म के लिए डबिंग किया था उन्होंने फिल्म स्पाइडर मैन होमकमिंग में अपनी आवाज दी थी हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका के लिए वरुण धवन ने अपनी आवाज दी थी इस फिल्म को क्रिस इवान ने डायरेक्ट किया था अर्जुन कपूर ने द बॉयज के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी