इस मैच के बाद शाहरूख खान ने जमकर डांस किया. किंग खान अपनी फिल्म पठान के सॉन्ग पर जमकर झूमे. इस दौरान विराट कोहली ने भी डांस किया. शाहरूख खान और विराट कोहली पठान के गानों पर जमकर झूमे. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से हराया. आरसीबी के सामने जीत के लिए 205 रनों का टार्गेट था. आरसीबी की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गई. इस मैच को देखने शाहरूख खान भी ईडेन्स गार्डेन्स पहुंचे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को हराया.