शाहरुख खान की तरह ही उनकी बीवी गौरी खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है शाहरुख खान और गौरी को बी-टाउन का पावर कपल कहा जाता है एक तरफ शाहरुख मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखते हैं तो वहीं फैंस ये जानना चाहते हैं कि गौरी का क्या धर्म है शाहरुख की वाइफ गौरी मुस्लिम नहीं बल्कि पंजाबी ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखती हैं शादी से पहले शाहरुख की वाइफ का नाम गौरी छिब्बर था शाहरुख मुस्लिम थे और गौरी हिंदू थीं ऐसे में इनकी शादी में काफी दिक्कतें आईं लेकिन शाहरुख और गौरी ने सभी मुश्किलों को पार किया और अपने प्यार को पा लिया अब हर किसी के जेहन में ये सवाल होगा कि शाहरुख और गौरी के बच्चे किस धर्म को मानते हैं शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बेहद खूबसूरती से इसका जवाब दिया था शाहरुख ने कहा- मैंने बच्चों को सीख दी है, किसी भी धर्म से पहले एक इंसान हो और भारतीय हो