शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं
कपल काम के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी की वजह से भी मशहूर हैं
लेकिन उनकी लव स्टोरी कहां से शुरु हुई ये बहुत कम लोगों को पता है
तो चलिए जानते है कि कपल की लव स्टोरी कहां से शुरु हुई
आपको बता दें कि इनकी लव स्टोरी दिल्ली के एक कैफे से शुरु हुई थी
ये कैफे दिल्ली के कनॉट प्लेस में है जिसका नाम निरूला है
इस बात की जानकारी निरूला की मालिक सुमेधा सिंगल ने दी
एक इंटरव्यू के दौरान सुमेधा ने बताया कि 1977 में उनका यह कैफे स्टार्ट हुआ था
शाहरुख खान इस कैफे में अक्सर गौरी खान के साथ आते थे
उसी दौरान इनकी लव स्टोरी शुरु हुई