किंग खान की पत्नी गौरी खान एक पावरफुल वूमेन बिजनेस मैन हैं
वो एक बिजनेस नहीं बल्कि अपना खुद के कई बिजनेस चलाती हैं
उन्होंने पति शाह रुख खान के साथ मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज शुरु किया था
इसके अलावा वो पति शाह रुख खान के कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं
लेकिन क्या आपको पता है वो कैसे बनी एक इंटीरियर डिजाइन?
हाल ही में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कॉफी टेबल बुक माई लाइफ इन डिजाइन लॉन्च किया है
जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने नए घर मन्नत के लिए सोफा खरीदने गई थीं
उस दुकान में गौरी को सोफा काफी महंगा लगा, क्योंकि उस समय पैसे बहुत कम थे
जिसके बाद गौरी खान ने घर पर ही कार पेंटर को बुलाकर सोफा तैयार कराया
यही से गौरी खान ने अपनी इंटीरियर डिजाइनर बनने की जर्नी शुरू की