टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले दृष्टि धामी एक डांस इंस्ट्रक्टर थीं दीपिका कक्कड़ ने जब कैमरे को फेस नहीं किया था उससे पहले वो फ्लाइट अटेंडेंड थीं Karan V Grover पहले कैमिकल एंजीनियर थे साथ ही वे इवेंट मैनेजमेंट का काम भी देखते थे सिद्धार्थ शुक्ला पहले इंटीरियर डेकोरेशन का काम करते थे विक्रम सिंह चौहान एक्टर कर्पोरेट लॉयर रह चुके हैं नमिक पॉल जर्नलिस्ट रह चुके हैं डोनल बिष्ट भी एक जर्नलिस्ट रह चुकी हैं जैस्मिन भसीन अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में मार्किटिंग मैनेजर थीं शाहीर शेख एक लॉ फर्म में काम करते थे वहीं वो फोटोग्राफी भी करते थे अदनान खान भी एक कॉर्पोरेट फर्म में एचआर डिपार्टमेंट में काम करते थे