पार्थ समथान टीवी से अब बॉलीवुड की तरफ रुख कर रहे हैं पार्थ की फिल्म आ रही है- घुड़चढ़ी जिसमें वे रवीना टंडन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे पर्ल वी पुरी भी अब बड़े पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर रहे हैं यारियां 2 से वे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं दिव्या खोसला के साथ एक्टर नजर आएंगे Laksh Lalwani करण जौहर की फिल्म किल से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से फेम पा चुके शाहीर शेख अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं फिल्म दो पत्ती से शाहीर शेख अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं एक्टर के फैंस उनके डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं कैसा ये प्यार है से फेम पाने वाले Karan Patel की भी फिल्म आने वाले है फिल्म डरन छू से करण पटेल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं