शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नया घर काफी लैविश है शाहिद और मीरा के घर का इंटीरियर उत्तम दर्जे का है लिविंग रूम का हर एक कोना बहुत क्लासी है घर में बड़ी बालकनी के साथ एक बड़ा सा पैर बनाया गया है घर से बाहर का व्यू तो देखने लायक है शाहिद-मीरा ने अपने घर में कई प्लांट्स लगाए हुए हैं मीरा ने अपने मॉडर्न किचन की फोटो भी शेयर की है शाहिद-मीरा के इस घर की कीमत 58 करोड़ बताई जाती है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर के घर में एक पियानो भी है घर की खूबसूरती वाकई मूड रिफ्रेश करने वाली है