सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शाहिद-मीरा ने शिरकत की थी
ये कपल लड़की वाले बने थे, अब इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं
मीरा राजपूत का लुक फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है
मीरा ने चिकन वर्क किया हुआ क्रीम सूट के साथ एक बैग कैरी किया था
शादी में एक्टर शाहिद कपूर ने पर्पल कुर्ता और प्रिंटेड शोल कैरी की थी
इस तस्वीर में शाहिद और मीरा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं
मीरा राजपूत ने हैवी सूट के साथ मल्टीकलर चुनरी कैरी की थी
शाहिद कपूर ने ब्लैक शिमरी कोट के साथ ब्लैक पैंट और शर्ट कैरी किया था
संगीत नाइट में जरूर इस स्टार कपल ने अपना फैशन गेम हाई रखा
फिल्ममेकर करण जौहर भी इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा थे