एक्टर शाहिद कपूर इस वक्त अपनी फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इस स्टोरी में हम आपको एक्टर के रील नहीं बल्कि रियल लाइफ के लग्जरी हाउस का टूर देने जा रहे हैं शाहिद एक आलीशान अपार्टमेंट में अपनी खूबसूरत वाइफ और बच्चों के साथ रहते हैं इस घर में एक्टर पिछले साल ही शिफ्ट हुए हैं शाहिद-मीरा का ये सपनों का आशियाना एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है शाहिद और मीरा का अपार्टमेंट 8,625 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है शाहिद कपूर के घर की कीमत 58 करोड़ रुपए है शाहिद-मीरा का घर महंगे इंटीरियर और मॉर्डन फर्नीचर से तैयार किया गया है मीरा राजपूत ने घर में एक स्पेस पियानो के लिए रखा है ये शाहिद के घर का लिविंग एरिया है , जो काफी स्पेसफुल है