शाहिद कपूर एक इंडियन एक्टर और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं शाहिद टेलीविजन एड्स और म्यूजिक वीडियो के जरिए से एक मॉडल के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में आए थें उनका जन्म 25 फरवरी 1981 को मुंबई में हुआ था शाहिद कपूर की नेट वर्थ 258 करोड़ रुपए है शाहिद कपूर वर्ली में एक शानदार अपार्टमेंट के मालिक हैं जिसकी कीमत 58 करोड़ रुपए है शाहिद कपूर के पास कई लग्जरी गाड़ियां है उनके पास 1 करोड़ रुपए की यामाहा एमटी01 और 1.5 करोड़ रुपए की हार्ले डेविडसन बाइक है उनके पास मर्सिडीज बेंज एस400 जगुआर एक्सकेआर एस पोर्श केयेन जीटीएस और रेंज रोवर वोग जैसी लग्जरी कारें हैं