बॉलीवुड सेलेब्स ने जब-जब अपने अपने बेडरूम सीक्रेट्स के बारे में खुलकर बात की, इन स्लाइड्स के जरिए जानें मीरा राजपूत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहिद कंट्रोल फ्रीक हैं मीरा ने कहा कि शाहिद उन्हें बताते हैं कि आगे क्या करना है? करीना कपूर बता चुकी हैं कि उन्हें सोने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है वो है वाइन, पायजामा और सैफू रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आलिया की किस आदत को बर्दाश्त करते हैं उन्होंने खुलासा किया था कि आलिया पूरे बेड पर घूम-घूम कर सोती हैं प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि निक सुबह उठकर उनका चेहरा देखना पसंद करते हैं दीपिका पादुकोण ने बताया था कि रणवीर को तैयार होने और बेड पर आने में वक्त लगता है सोनम कपूर ने भी अनिता श्रॉफ के शो में बेडरूम सीक्रेट्स खोले थे जब अनिता उनसे सवाल किया कि लाइट्स ऑफ और ऑन? तो सोनम का जवाब था लाइट्स ऑन