शाहिद कपूर के करियर की सुपरहिट फिल्म रही Kabir Singh लेकिन क्या आप जानते हैं कबीर सिंह की स्क्रिप्ट सुनने और कैरेक्टर के नेरेशन के बाद शाहिद ने मुंह बनाया था! दरअसल, शाहिद को लग रहा था कि वो इस कैरेक्टर को कैरी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इस कैरेक्टर की पर्सनैलिटी कुछ अलग थी दरअसल, शाहिद ने पहले पत्नी मीरा के साथ बैठकर 'Arjun Reddy' अपने लिविंग रूम में देखी थी मीरा इस फिल्म से बहुत इंप्रेस हुईं वहीं शाहिद का कॉन्फिडेंस डगमगा रहा था कि क्या वो ऐसा ही काम हिंदी फिल्म में कर पाएंगे? शाहिद ने तो पत्नी के सामने इसे करने से साफ इनकार कर दिया वहीं मीरा को अपने हसबैंड पर पूरा भरोसा था शाहिद ने बताया था- जब मैंने फिल्म के लिए मना किया तो मीरा ने कहा जस्ट शट अप एंड डू इट अगर पत्नी मीरा ने शाहिद को ऐसा न कहा होता तो कबीर सिंह उनके करियर की सुपरहिट फिल्म न बन पाती मीरा ने शाहिद को बड़े नुकसान से बचा लिया बता दें, कबीर सिंह का टोटल वर्ल्डवाइट कलेक्शन था 379.02 करोड़ रुपए