बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे सलमान खान हर साल इफ्तार पार्टी का बनते हैं हिस्सा शर्ट और ब्लैक जींस में दिखा दबंग खान का दबंग अंदाज बाबा सिद्दीकी के करीबी हैं सलमान खान सलमान के साथ साथ शाहरुख खान भी बने पार्टी का हिस्सा काफी समय के बाद मीडिया के सामने आए शाहरुख खान पठानी काले कुर्ते में लगे हैंडसम पठान नाम की फिल्म में आने वाले हैं नजर फिल्म के किरदार के लुक में आए नजर काफी समय से मीडिया से बना रखी थी दूरी