मोना सिंह टीवी के अलावा फिल्मों में भी काफी काम कर चुकी हैं

मोना ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और 3 ईडियट्स में भी काम किया है

मोना को हर गेटअप में दर्शकों ने पसंद किया है

मोना चाहे बूढ़ी अम्मा का किरदार करें या फिर जस्सी बन कर फैंस के सामने आए, हर रोल में मोना को सराहना मिली

शाहरुख खान के बच्चे तक मोना के फैंस थे मोना ने एक इंटरव्यू में खुद बताया

रेडियो नशा के मुताबिक मोना ने बताया जस्सी जैसी कोई नहीं के सेट पर शाहरुख अपने बच्चों के साथ आए थे

उस वक्त आर्यन और सुहाना बहुत छोटे छोटे थे आर्यन छोटू सा और सुहाना गोदी में थी

मैं जस्सी की कॉस्ट्यूम में थी तो सर भी नहीं जानते थे कि मैं असल में कैसी दिखती हूं, मैं चाहती थी कि वो जानें

शाहरुख सर ने बताया कि- मेरे बच्चे तुम्हारे बहुत बडे़े फैन हैं मैंने कहा सच्ची?

शाहरुख के बच्चों की दीवानगी ऐसी थी कि उनके गले से निवाला तब तक नीचे नहीं जाता था, जब तक ने टीवी पर जस्सी को न देख लें

मोना ने कहा- शाहरुख सर ने बताया कि जब तक ये जस्सी का ट्रैक न देख लें दोनों खाना ही नहीं खाते