शाहरुख खान शूटिंग के दौरान हुए हादसे का शिकार लॉस एंजलिस में शूटिंग के दौरान आई गंभीर चोटें पहले भी एक्टर कई बार हो चुके हैं शूटिंग के दौरान घायल फिल्म डर की शूटिंग के दौरान पसलियों पर लगी थी चोट 1993 में एक फिल्म के शूट पर दाहिने पैर का अंगूठा हो गया था चोटिल हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग पर भी किंग खान को लगी थी चोट चेन्नई एक्सप्रेस के शूट पर जख्मी हुआ था शाहरुख का कंधा साल 2013 में हो चुकी है शाहरुख के शोल्डर की सर्जरी दुल्हा मिल गया के सेट पर भी बैक इंजरी से जूझ रहे थे एक्टर शक्ति के दौरान बैक पर लगी थी चोट हुआ था ऑपरेशन कोयला के शूट पर घायल था शाहरुख खान का घुटना शाहरुख के बाएं घुटने की भी हो चुकी है आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी