शाहरुख खान की जवान ने ओपनिंग डे पर धमाल मचा डाला शाहरुख के साथ इस फिल्म में एक ऐसे एक्टर भी हैं जो असल जिंदगी में आर्मी जवान रह चुके हैं सलमान खान वो शख्स हैं जो इन्हें बॉलीवुड में ले आए हम बात कर रहे हैं Sangay Tsheltrim की भाईजान की वजह से पहली बार इन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला था आज से दो दशक पहले वे भूटान सेना में तैनात थे उन्हें फिटनेस का बहुत क्रेज रहा ऐसे में उन्होंने आर्मी से इस्तीफा दे दिया नौकरी छोड़ने के बाद वे बॉलीवुड में आ गए फिर एक दिन ऐसे में सलमान की नजर उनपर पड़ी ऐसे में सांगे को सलमान की राधे में काम करने को मिला बॉलीवुड में डेब्यू के बाद Sangay Tsheltrim ने अब शाहरुख खान संग स्क्रीन शेयर की है