शाहरुख बड़े सुपरस्टार हैं ऐसे में सुपरस्टार खुद को मैनेज नहीं करते SRK के हर परफेक्ट मूव के लिए एक मैनेजर हैं जिसके लिए इनकी मैनेजर पूजा ददलानी इन्हें मैनेज करती हैं पूजा शाहरुख के साथ 10 सालों से काम कर रही हैं पूजा शाहरुख के प्रोफेशनल से पर्सनल चीजों का मैनेज करती हैं पूजा अक्सर किंग खान के घर पर नज़र आती हैं शाहरुख के अलावा पूजा की बॉन्डिंग गौरी खान से भी काफी अच्छी है इतनी मेहनत के लिए एक्टर अपनी मैनेजर को अच्छी फीस भी देते हैं पूजा की नेट वर्थ 45 से 50 करोड़ रुपए है वहीं हर महीने पूजा 7 से 9 करोड़ रुपए कमाती हैं