शाहरुख खान की जवान ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है फिल्म देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि ये फिल्म 3 फिल्मों को मिला कर बनी है तो क्या शाहरुख खान की जवान पुरानी फिल्मों की कॉपी है शाहरुख की फिल्म के कुछ सीन हैं जो 1989 में आई तमिल फिल्म थाई नाडू से मिलते जुलते हैं दावा किया जा रहा है कि कई हिंदी-तमिल फिल्मों को मिलाकर जवान बनाई गई है जवान के फ्लैश बैक के कई सीन विजयकांत की फिल्म रमन्ना से मिलते जुलते हैं जवान से अमिताभ की फिल्म के कुछ सीन्स भी मिलते हैं तो अजीत कुमार की आरंभ से भी मिलते हैं जवान को अमिताभ बच्चन की आखिरी रास्ता की कॉपी भी कहा जा रहा है जवान में एक सीन है जो कमल हसन की इंडियन मूवी से मेल खाता है कमल हसन की फिल्म में भी डबल रोल था जवान में भी शाहरुख डबल रोल में हैं कहा जा रहा है थाई नाडू से फिल्म जवान ज्यादा मेल खाती है उसकी भी कहानी एक मिलिट्री मैन की है