हैरान कर देगा शाहरुख खान का नेट वर्थ तीन दशकों से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं शाहरुख खान देश ही नहीं विदेशों में भी शाहरुख की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है लोग कहते हैं फिल्में देखने के लिए बस किंग खान का नाम ही काफी है एक्टिंग फीस के तौर पर फिल्मों से शाहरुख 60 प्रतिशत प्रॉफिट कमाते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंस्टा पोस्ट के लिए वो 80 लाख से 1 करोड़ लेते हैं शाहरुख की तरह उनका घर 'मन्नत' दुनियाभर में फेमस है, इसकी कीमत 200 करोड़ के आसपास है शाहरुख के पास करोड़ों की कीमत वाली कई लग्जरी गाड़ियां और प्राइवेट जेट भी है रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान के पास 6,142 करोड़ रुपये की संपत्ति है सालाना उनकी कमाई करीब $38 मिलियन है ब्रांड एंडोर्समेंट के वो 5-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं