शाहरुख खान की पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है पठान के हिट होने के कई बड़े कारण हैं पहला कारण फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर हुआ विवाद है इसके अलावा चार साल बाद किंग खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है ऐसे में उनके चहेते जमकर टिकटों की बुकिंग करा रहे हैं पठान में बादशाह का फैंस को बिल्कुल एक अलग अंदाज देखने को मिला है इस फिल्म में वो जॉन अब्राहम के साथ एक्शन करते हुए नजर आए हैं इसके अलावा पठान YRF जैसे बड़े बैनर की फिल्म है पठान में शाहरुख खान का दमदार किरदार देखने को मिला है पठान में जबरदस्त VFX का कमाल देख फैंस मेकर्स से काफी इंप्रेस नजर आए इसके अलावा इस फिल्म में YRF का स्पाई यूनिवर्स देखने को मिला है शाहरुख खान और सलमान खान की जुगलबंदी ने पर्दे पर धमाल मचा दिया इसके अलावा पठान का गाना झूमे जो पठान और बेशर्म रंग गाने पर थियेटर में लोग जमकर नाचे