शाहरुख खान की पिछली कई फिल्में फ्लॉप साबित हुईं थी जिस कारण किंग खान ने चार साल बाद पठान से अपनी जबदस्त वापसी की गदर 2 के पहले सनी देओल की सभी फिल्में फ्लॉप हो गईं थी वहीं सनी की गदर 2 सिनेमा घरों में सुपरहिट साबित हुई है गदर 2 से अमीषा पटेल ने सालों बाद ग्रैंड एंट्री ली है श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार हिट साबित हुई है इस फिल्म से श्रद्धा ने शानदार वापसी की है कईं फ्लॉप फिल्मों के बाद आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 भी अच्छी कमाई कर रही है रणवीर सिंह की पछली फिल्में फ्लॉप थीं लेकिन रॉकी रानी की प्रेम कहानी सुपरहिट साबित हुई है लागातार फ्लॉप फिल्म देने के बाद अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी हिट साबित हुई है