करण देओल और दृशा आचार्या के रिसेप्शन में जहां कई सेलेब्स शामिल हुए थे तो वहीं कुछ बड़े स्टार इस पार्टी से गायब रहे सनी देओल की को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी उनके बेटे करण के रिसेप्शन से गायब रहीं करण और दृशा के रिसेप्शन में अक्षय कुमार भी नजर नहीं आए करण और दृशा के रिसेप्शन ने ना तो अमिताभ बच्चन शामिल हुए और ना उनके परिवार का कोई और सदस्य शामिल हुआ करण और दृशा के रिसेप्शन में ना तो सैफ अली खान नजर आए और ना करीना कपूर ही दिखीं रणबीर कपूर ने भी करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत नहीं की आलिया भट्ट भी करण और दृशा के रिसेप्शन से गायब रहीं करण और दृशा के रिसेप्शन में ऋतिक रोशन भी शामिल नहीं हुए करण जौहर भी इस स्टार स्टड रिसेप्शन से गायब रहे शाहरुख खान को ज्यादातर इवेंट और पार्टी में देखा जाता है, लेकिन करण और दृशा के रिसेप्शन में नजर नहीं आए