बॉलीवुड के स्टार किड्स की परवरिश बेहद मेहंगी होती है इनकी स्कूल फीस ही लाखों में होती है

जिस स्कूल में शाहरुख खान ने अपने बच्चों को पढ़ाया है वहां की फीस लाखों में ही है

ये स्कूल है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल इस स्कूल की दुनिया सरकारी स्कूल की दुनिया से बेहद अलग होती है

यहां बच्चों को बेस्ट क्वॉलिटी ऑफ एजुकेशन मिलती हैै और फेसेलिटी का तो पूछिए ही नहीं

सारा अली खान इसी स्कूल से पढ़ी हैं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल 2003 में बना था

बेटी अराध्या को पढ़ाने के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या की फर्स्ट चॉइस धीरूभाई अंबानी स्कूल ही थी

अराध्या इसी स्कूल में पढ़ती हैं, कई बार स्कूल के फंक्शन में अराध्या परफॉर्म करती दिखीं

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की है,

इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली गई थीं

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है

अंबानी स्कूल से अब तक 1075 बच्चे पासआउट हुए हैं

जाह्नवी की बहन खुशी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही अपनी पढ़ाई की है

स्कूल की स्पेशिएलिटी ये भी है कि यहां 6 स्टूडेंट्स के लिए 1 टीचर रखी जाती है