शाहरुख खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं
शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान हैं
लेकिन एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से पहले टॉप सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं
तो चलिए जानते है किंग खान के टीवी सीरियल के बारे में
किंग खान को पहली बार फौजी सीरियल में एक्टिंग करते देखा गया था
इस सीरियल में उन्होंने अभिमन्यु राय का रोल किया था
किंग खान के टीवी करियर में सर्कस शो सबसे ज्यादा चर्चित रहा था
सर्कस सीरियल साल 1989 से 90 तक दूरदर्शन पर प्रसारित होता था
जिसके बाद उन्होंने सीरियल दिल दरिया में काम किया था
शाहरुख को सीरियल दूसरा केवल से दर्शकों का काफी प्यार मिला था