ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की सुपरस्टार शाहरुख उन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपना करियर टीवी शो फौजी से शुरू किया था टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पुल्कित सम्राट को पहचान मिलनी शुरू हुई थी TV शो चांद के पार ले चलो शो में यामी नजर आई थीं आदित्य रॉय कपूर वी चैनल पर वीजे हुआ करते थे मृणाल ठाकुर ने भी अपनी जर्नी टीवी से शुरू की मुझसे कुछ कहती एक्ट्रेस का एक टीवी शो था सुशांत सिंह राजपूत ने पवित्र रिश्ता शो से अपने करियर की शुरुआत की थी आयुष्मान खुराना ने टीवी पर रिएलिटी शो में नाम कमाया रोडीज 2 जीतने के बाद वे टीवी पर वीजे के तौर पर दिखाई दिए विक्रांत मैसी ने बालिका वधू से लेकर बाबा ऐसो वर ढूंढो और धर्म वीर जैसे टीवी शोज किए विद्या बालन टीवी शो हम पांच में सबसे पहले नजर आई थीं