कॉमेडी शो द कपिल शर्मा आज ऑडियंस का चहेता शो बन चुका है लेकिन इस शो की कॉमेडी को लेकर कई दर्शक काफी नाराज रहते हैं एक्टर शैलेश लोढ़ा को भी कपिल शर्मा का ये शो खास नहीं लगता शो को लेकर आए दिन उनका रिएक्शन सामने आता रहता है हाल ही में शैलेश लोढ़ा का शो को लेकर एक और रिएक्शन सामने आया एक्टर कहते हैं- कपिल और मैंने साथ काम किया है साल 2012 में हमने सिंगापुर में साथ में शो किया था मैंने उनसे कहा था कि दादी,बुआ की फ्लर्टिंग की हमारी कोई संस्कृति नहीं है मैं अपने बयान पर अब भी कायम हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनके शो में नहीं जाऊंगा मैंने उनके शो में अपनी हिंदी कविता की ताकत दिखाई